वाराणसी।राष्ट्रीय संगठन “सोनार नरहरी सेना ” ( सामाजिक संस्था) की उत्तर प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली सोनार समाज की एकमात्र संस्था सोनार नरहरी छात्रावास में बैठक संपन्न हुआ।जिसमें सामाजिक उत्थान हेतु शिक्षा के स्तर को बढ़ाने हेतु और समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु विस्तार से चर्चा की गई ।
चर्चा में श्रीमती ज्योति सोनी- प्रदेश मंत्री ओबीसी मोर्चा भारतीय जनता पार्टी, उत्तर प्रदेश को जिला अध्यक्ष- वाराणसी के पद पर चयन हेतु भरे गए आवेदन पर चयन हेतु समाज के तरफ से पार्टी से मांग की गई ।
कार्यक्रम का संचालन बबलू वर्मा (राष्ट्रीय अध्यक्ष ) ने किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राहुल सिंह स्वर्णकार,संस्थापक (SNS),अमित सर्राफ, महासचिव (SNS),डॉ शनि सेठ (BHU) सह संयोजक (शिक्षा प्रकोष्ठ )(SNS) , कुमारी वर्तिका सोनी, कुमारी अर्पिता सोनी,आनंद कुमार (कैमूर बिहार), पियूष सोनी( बलिया)
श्रीमती सोनी सेठ,किशन सेठ, बिक्की सेठ ,दिलीप सेठ सहित वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।
(दिलीप सेठ )
मंडल अध्यक्ष(SNS) वाराणसी