रिपोर्ट :-उपेन्द्र कुमार पांडेय, आजमगढ़
आजमगढ़।जनपद के प्रतिष्ठित वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 10वी और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए गुड लक-कम-ब्लेसिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रामाशंकर जायसवाल (उपाध्यक्ष, पीसीएफ), विद्यालय के संरक्षक अरविंद सिंह, और प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में कक्षा 9वी और 11वी के विद्यार्थियों द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों का तिलक लगाकर और पुष्प अर्पित कर स्वागत करने के बाद इन विद्यार्थियों ने 10वी और 12वी के छात्रों का भी तिलक कर स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारंभ रिबन खोलकर और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, जिसके बाद सरस्वती पूजन संपन्न हुआ।
कक्षा 10वी और 12वीं के छात्रों ने इस मौके पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि वेदांता इंटरनेशनल स्कूल की छत्रछाया में उन्होंने न केवल खुद को निखारा, बल्कि वी आर द बेस्ट, बेटर दैन द नेक्स्ट की आदत डाल ली।
विद्यार्थियों ने अपने प्रिय शिक्षकों, को मंच पर दिए गए प्रदर्शनों, परीक्षाओं और तनाव को दूर करने में शिक्षकों की भूमिका के बारे में भी विस्तार से बताया।
उन्होंने बताया कि वेदांता इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षकों ने उन्हें परीक्षा के तनाव से उबरने और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
इसके अलावा, छात्रों ने रैंप वॉक कर, चीट गेम, डांस सहित कई कार्यक्रम कर अपनी सहजता और आत्मविश्वास को भी प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय ने उनके सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाई है।
मुख्य अतिथि रामाशंकर जायसवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, आप सभी खुली आकाश में उड़ान भरने के लिए तैयार हैं, लेकिन अपनी जड़ों से जुड़े रहें। आपके पंख भारतीय संस्कृति और संस्कारों से भरे हैं, इसलिए आपको इसे संरक्षित करने की जिम्मेदारी निभानी होगी।”
विद्यालय के प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने कहा वेदांता इंटरनेशनल स्कूल हमेशा आपके साथ है। यहां परीक्षाएं पढ़ाई के बाद होती हैं, लेकिन जीवन में पहले परीक्षाएं आती हैं और फिर वे सिखाती हैं। हम जानते हैं कि आप सभी चुनौतियों के लिए तैयार हैं, और हम आपको भविष्य में सफल होने की शुभकामनाएं देते हैं।”
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉली शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कोई भी बच्चा कभी स्कूल को नहीं छोड़ता और स्कूल भी अपने बच्चों को नहीं भूलता। निरंतर प्रगति की ओर बढ़ते हुए, विद्यालय प्रबंधन ने कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए IIT-JEE और NEET की कक्षाएँ नियमित पाठ्यक्रम के साथ शुरू करने का निर्णय लिया है। ये कक्षाएं विद्यालय समय में ही दी जायेगी और इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा । इसके लिए कोटा से एक अनुभवी शिक्षकों की टीम को नियुक्त किया गया है।” यह समारोह छात्रों के लिए न केवल शुभकामनाओं और आशीर्वाद का प्रतीक रहा, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव को और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित होगा।
कार्यक्रम के अन्त में सभी विद्यार्थियों को साइटेशन प्रमाण पत्र के साथ ही बच्चों के सम्मान में प्रीतिभोज का भी आयोजन किया गया।
इस सफल आयोजन में एजाज़ अहमद, अनिल कुमार शुक्ला, प्रभाकर सिंह, सुनील तिवारी, नीलम चौहान, इंद्रजीत साहनी, फहीम, उजाला गुप्ता, रजनीश यादव, अनीता सिंह, सुबिया सईद सहित सभी कक्षा 9वी व 11वी के विद्यार्थियों के साथ ही सभी शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।