वाराणसी। ॐ साँई सेवा संस्थान की ओर से 11 फरवरी मंगलवार को नदेसर स्थित साईं मंदिर से विशाल साईं शोभायात्रा (पालकी) निकाली जाएगी। जो घौसाबाद, चौकाघाट, पियरिया पोखरी, तेलियाबाग, आनन्द मन्दिर सिनेमा, अन्धरापुल, नदेसर चौराहा, मिन्ट हाउस, राजा बाजार होकर पुनः नदेसर साँई मन्दिर पहुंचेगी। यह जानकारी साईं मंदिर के संस्थापक/अध्यक्ष डा.अखिलेश सिंह ने रविवार को पत्रकारवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि यात्रा के बाद रात्रि आठ बजे तक साँई भण्डारा और सायं ,छह बजे से बजे से साँई भजन संध्या एवं झांकी और सायं विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए कुछ लोगों को सम्मानित किया जायेगा। शिरडी साँई मन्दिर के नागेश बाबा शोभायात्रा में दर्शन देगें।
शोभायात्रा का शुभारम्भ पद्मश्री डॉ. रजनीकान्त द्विवेदी एवं एमएलसी धर्मेन्द्र राय करेंगे। पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से अखिलेश सिंह, त्रिलोकी नाथ खत्री, अजीत सिंह, पण्डित अखिलेश तिवारी, विनय कुमार सिंह आदि भी उपस्थित थे।