वाराणसी। होली पर श्री काशी अग्रवाल समाज के सभापति संतोष कुमार अग्रवाल ने समस्त काशीवासियों एवं अग्रबन्धुओं को होली की अग्रिम बधाई देते हुए समस्त लोगों को हर्बल रंगों से होली खेलने एवं प्रेम और सौहार्द के साथ इकोफ्रेंडली होली मनाने की अपील की है। अग्रवाल समाज द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन 14 मार्च को श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज में सायं 4 बजे से किया गया है। यह जानकारी प्रधानमंत्री संतोष कुमार कर्णघंटा ने एक विज्ञप्ति में दी।