वाराणसी। मीरा फाउंडेशन और 39 गोरखा रेजीमेंट की टीम ने नई बस्ती में जरूरतमंद बच्चों संग होली का रंगारंग उत्सव मनाया। मुख्य अतिथि धनेश कुमार यादव, दया सिंह, हेमचंद, कमल देव, आरके शुक्ला और निकम बी ने बच्चों को संस्कृति, स्वच्छता व शिक्षा के प्रति जागरूक किया। 39 गोरखा रेजीमेंट ने बच्चों में बैग व टॉफियां वितरित की। मीरा फाउंडेशन के सहयोगी टीम परितोष, शालिनी, सोनम प्रसाद,अभिषेक, बसंत, सुमिता, मृदुला, ज्योति,विजय कुमार,दीपशिखा, संजय, अंशिका, मनोज, विजय, अजय, विपिन, वर्षा अंशिका वंश आदर्श लक्की प्रियांशी आदि ने 50 से अधिक बच्चों को पिचकारी, रंग, मिठाई व चॉकलेट वितरित की बच्चों ने गुलाल लगाकर होली मनाया।