वाराणसी। होली पर्व पर शुक्रवार को श्री संकट मोचन सत्संग युवा मंडल, हनुमत कृपा परिवार, श्रीकाशी विश्वनाथ नेमी भक्त मंडल ने संयुक्त रूप से काशी विश्वनाथ धाम में सुबह बाबा काशी-विश्वनाथ संग अबीर गुलाल, फूल की होली खेली।
बाबा काशी-विश्वनाथ से भक्तों से सुख शांति समृद्धि का आशीर्वाद लिया।
तत्पश्चात् भजन प्रेमियों ने भजन संग होली गीत बाबा के सम्मुख खूब थिरके।
भजन मंडली में जितेन्द्र खनेजा, पिंटू बल्लू बलदाऊ ओमप्रकाश अजय त्रिपाठी सहित अनेक भक्त गण शामिल रहे।