राजातालाब।अपना दल एस के पार्टी कार्यालय कनेरी मोहन सराय में शनिवार को रोहनिया विधायक ने पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ बाबा भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनकी का जयंती मनाया। रोहनिया विधायक ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन चरित्र के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन करते हुए कहा कि डॉक्टर साहब दलित एवं पिछड़ों के साथ न्याय एवं संघर्षों के लिए इनका विशेष योगदान रहा।ये दलितो एवं पिछड़ों के मसीहा थे। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार वर्मा ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रेखा वर्मा, डॉ महेंद्र शर्मा ,डॉक्टर वीरेंद्र वर्मा, आनंद प्रकाश पटेल, अजीत पटेल ,दिव्यांशु सिंह पटेल, राकेश यादव, तेज बहादुर पटेल, अनिता पटेल, रीना वर्मा ,दीपक पटेल, गोविंद पटेल सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।