शहनाई की धुन पर लोग झूमे लोग
वाराणसी। शिवपुर के लालजी कुआं स्थित प्राचीन राम जानकी मंदिर से शुक्रवार शाम परंपरा का निर्वहन करते हुए धूमधाम से होली बरात निकाली गई। इस दौरान बरात में शामिल लोगों ने खूब अबीर-गुलाल उड़ाते हुए चल रहे थे। शहनाई की मधुर धुन पर भाव-विभोर होकर नृत्य करते रहे थे। बारात रामजानकी मंदिर से प्रारंभ होकर पंचकोशी मार्ग स्थित प्राचीन कोटेश्वर हनुमान मंदिर पहुंची, जहां फूलों की होली खेली गई। बरात पंचकोशी मार्ग होते हुए पुनः राम जानकी मंदिर पहुंचकर बारात का समापन हुई।
आयोजक दिनेश गुप्ता ने बताया कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और हर वर्ष होली के दिन धूमधाम से बारात निकाली जाती है। आयोजन में दिनेश गुप्ता, संतोष मिश्रा, गोविंद केसरी, त्रिलोकी सेठ आदि रहे।