वाराणसी। रविवार को विद्युत संविदा मजदूर संगठन एवं विद्युत मजदूर संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक विद्युत नगर मडुवाडीह स्थित संगठन भवन, वाराणसी में सम्पन्न हुई।

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में व्याप्त अनियमितता और मनमाना पूर्ण तरीके से करवाई का सिलसिला जारी है। 16,17 एवं 18 मार्च 2023 को हुई हड़ताल में शामिल न होने और काम पर मौजूद रहने के बावजूद 128 संविदा कर्मियों को कार्य से हटा दिया गया। साथ ही अन्य समस्याएं भी काफी लंबे समय से लंबित चल रही है जो अन्यायपूर्ण है।

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष और ऊर्जा मंत्री ने निर्दोष कर्मचारियों को पुनः कार्य पर लेने का आश्वासन दिया था।

इस अन्याय के खिलाफ, विद्युत संविदा मजदूर संगठन उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रभारी पुनीत राय 17 मार्च 2025 से पूर्वांचल प्रबंध निदेशक कार्यालय, मडुआडीह, वाराणसी पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे।

श्री उदय प्रताप सिंह प्रदेश संयोजक ने प्रबंधन को चेतावनी दी की यदि कर्मचारियों को न्याय नहीं मिला तो यह आंदोलन और भी उग्र रूप ले सकता है जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी

बैठक में प्रमुख रूप से पुनीत राय, उदय प्रताप सिंह, इंद्रेश राय, राहुल सिंह स्वर्णकार, वेद प्रकाश राय, संदीप कुमार , राजकुमार यादव , संतोष कुमार सिंह ,शशिभूषण सिंह, तरुण कौशिक ,अवनीश मिश्रा, अवधेश यादव ,रुद्र प्रताप सिंह, सुरेन्द्र, प्रियांशु सिंह आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *