वाराणसी।रोटरी क्लब वाराणसी शिवगंगा ने रविवार को सायं ककरमत्ता स्थित एक होटल में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ।
होली मिलन समारोह में सदस्यों ने परिवार संग पारम्परिक होली गीतों का जमकर आनन्द उठाया।
सर पर दुपलिया टोपी धारण किए हुए सदस्यों ने अबीर का टीका लगाकर व गले मिलकर एक दूसरे को होली की बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान इत्र, अबीर व गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा होती रही। सभी ने दिव्य ठंडई, गुजिया का भी लुफ्त उठाया।
इस अवसर पर प्रख्यात गायिका विदुषी वर्मा ने एक से बढ़कर एक होली गीत पेशकर सभी का मन मोह लिया।
समारोह का शुरुआत गाइए गणपति जगवंदन से की, इसके बाद ‘आज बिरज में होली रे रसिया’ ‘रंगी सारी गुलाबी चुनरिया’, ‘डारत लाल गुलाल’, ‘आज खेलो श्याम संग होरी’, सिर बांधे मुकुट खेले होली’, ‘देखो सखी नयो होरी’, मोरे कान्हा जो आए पलट के अबकी होली मैं खेलूंगी डटके’, ‘मोपे डारो ना रंग गिरधारी’, ‘आजू सदा शिव खेलत होरी’ आदि होली गीत सुनाकर सभी को झूमने पर विवश कर दिया। तबले पर ओमप्रकाश पांडे, हारमोनियम पर प्रवीन सिंह, बाँसुरी पर रितिक ने संगत की।
इससे पूर्व क्लब अध्यक्ष अरविंद विनोद अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।प्रारम्भ में संस्थापक अध्यक्ष रविशंकर सिंह ने स्वागत, धन्यवाद अजय कुमार, संचालन सचिव आनन्द बर्मन व संयोजन रंजना कुमार व शिखा पण्ड्या ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जगदीश सोनी, अजय पांडेय, दिलीप गुप्ता, अवधेश वर्मा, अम्बरीश निगम,अनूप नागर, आशुतोष गुप्ता, आनन्द जौहरी, योगेश श्रीवास्तव, धीरज जैन, डा. श्रांत दूबे, सचिन सिंह, चन्द्रशेखर वर्मा, राकेश यादव, अविनाश अग्रवाल आदि शामिल थे।