स्वास्थ्यवर्धक – हसो -हसाओ रेला में अखिल भारतीय हास्य- व्यंग कवि सम्मेलन -2025
वाराणसी।दिनांक -31 मार्च 2025 को दोपहर -2 बजे से, तपोवन आश्रम के निकट श्री गणेश जी के लान में,नकखी घाट, सारंग चौराहा, पहड़िया, वाराणसी, उत्तर प्रदेश में होगा।
उक्त आयोजन की अध्यक्षता डॉ. ओमप्रकाश द्विवेदी ओम्, स्वागत संरक्षण- श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश,प्रमुख संयोजन/ संचालन – कवि इन्द्रजीत तिवारी निर्भीक, एवं नाट्य रंगकर्मी विजय कुमार गुप्ता करेंगे।
विशेष रूप से प्रमुख अतिथि के रूप में रायबरेली साहित्य रस काव्य मंच के संस्थापक -शिवनाथ सिंह शिव सहित अनेकों विशिष्ट रचनाकारों को आमंत्रित किया गया है।
काशी हिन्दी विद्यापीठ द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को विद्या -वाचस्पति एवं विद्या -सागर आदि अनेकों सम्मान भी भेंट किया जाएगा।
सहभागिता के इच्छुकजन मोबाईल नम्बर -9450364292 पर या 6306057870 पर संपर्क कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करवा सकते हैं।