अखण्ड रामायण पाठ एवं विशाल भंडारा आयोजित

 

वाराणसी। शिवपुर स्थित ऐतिहासिक व पौराणिक श्री कोटेश्वर हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती के पावन अवसर पर दो दिवसीय भव्य धार्मिक आयोजन हुआ। इस अवसर पर मंदिर परिसर भक्तिभाव और राम नाम के संकीर्तन से गूंज उठा। हज़ारों श्रद्धालु इस कार्यक्रम में शामिल होकर हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचे। शुभारंभ 11 अप्रैल को अखण्ड रामायण पाठ के साथ हुई। जो पूरे श्रद्धा भाव और विधिपूर्वक सम्पन्न हुआ। रामचरितमानस की चौपाइयों और भजनों से पूरा वातावरण राममय हो उठा। भक्तों ने संकीर्तन, दीप प्रज्वलन और हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ में भाग लिया।

 

*12 अप्रैल को हनुमान जी का विशेष श्रृंगार एवं भंडारा*

हनुमान जयंती के दिन, 12 अप्रैल को, हनुमान जी का विशेष श्रृंगार किया गया। भगवान को चंदन, पुष्प, रुद्राक्ष और चांदी के आभूषणों से अलंकृत किया गया। श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पूजा-अर्चना की और अपने जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की। श्रृंगार के पश्चात प्रसाद वितरण और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हज़ारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

 

*इतिहास और मान्यता*

यह मंदिर अपनी प्राचीनता और दिव्यता के लिए विख्यात है। मान्यता है कि यह मंदिर गोस्वामी तुलसीदास जी के समय का है और यहाँ की हनुमान प्रतिमा स्वयंभू (स्वतः प्रकट) है। स्थानीय श्रद्धालु और पुरनिये बताते हैं कि इस स्थान पर जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से प्रार्थना करता है, उसकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है।

हनुमान जयंती पर सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पुरुष, महिलाएं, बच्चे – सभी पारंपरिक वस्त्रों में सजे हुए श्रद्धाभाव से भरे नजर आए। आयोजन समिति द्वारा दर्शन की विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं। जलपान, प्रसाद वितरण, पंडाल, बैठने की सुविधा और चिकित्सा सहायता जैसे प्रबंधों को सुचारू रूप से संभाला गया। दो दिवसीय कार्यक्रम भक्तों के लिए अत्यंत आध्यात्मिक और आत्मिक अनुभव रहा। श्रद्धालुओं ने आयोजकों का आभार जताते हुए अगले वर्ष भी इसी प्रकार के आयोजन की आशा व्यक्त की। श्री कोटेश्वर हनुमान जी की कृपा से पूरा वातावरण भक्ति, शांति और उत्साह से भर उठा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *