वाराणसी। अर्दली बाजार स्थित महावीर मंदिर पर शनिवार को हनुमान जयंती पर श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रही। मंदिर परिसर में दर्शन पूजन को सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ रही। महंत शैलेन्द्र द्विवेदी की देखरेख में हनुमान जी का विशेष श्रृंगार और आरती की गई। श्रद्धालुओं ने दर्शन- पूजन कर जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की। महंत बब्बू महाराज की देखरेख में आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया।