
रिपोर्ट राजेन्द्र सोनी लखनऊ
लखनऊ।लखनऊ स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क के मूर्ति स्थल पर प्रतिदिन की भाँति योगा किया गया।प्रातः योग स्थल पर उत्तर प्रदेश सरकार मंत्री धर्मवीर, प्रजापति (होमगार्ड, एवं कारागार, मंत्री)भी शामिल हुए।
योग स्थल पर उपस्थित महिला पुरुष के साथ योग पर विस्तृत चर्चा की। मंत्री जी ने सभी को इस तरह अपने स्वस्थ जीवन के बारे में योग के महात्व पर प्रकाश डाला।
