
रिपोर्ट:- अनुपम भट्टाचार्य
वाराणसी।भेलुपुर प्रखंड के अंतर्गत आने वाले सी एम एंग्लो इंटर कॉलेज के 500 छात्रों एव शिक्षक कर्मचारीयों को पोस्ट न.3 के पोस्ट वार्डन संदीप कुमार के नेतृत्व में मार्क डिल का रियल रिहर्सल द्वारा युद्ध के आकस्मिक स्थिति पर कैसे बचा जाए हर परिस्थिति के लिए तैयार रहने के लिए छात्रों को रिहर्सल के द्वारा महत्वपूर्ण टिप्स बताया गया।
यह प्रशिक्षण भेलूपुर के डिविजनल वार्डेन वी वी सुंदर शास्त्री एवं डिप्टी डिवीजनल वार्डन अभिषेक जायसवाल के निर्देशन में आयोजित किया गया आज के प्रशिक्षण में पोस्ट नंबर दो की आरक्षित पोस्ट वार्डन डॉ राजेश बक्शी की उपस्थिति में आयोजित किया गया है,
इस प्रशिक्षण के उपरांत सीएम एंग्लो बंगाली के प्रिंसिपल के द्वारा इस प्रशिक्षण के लिए विद्यालय के लेटर हेड पर प्रशिक्षण के बारे में लिखते हुए इसके महत्व को बताते हुए विद्यालय के प्रिंसिपल डा श्री अनुराग मिश्रा एक प्रशस्ति पत्र दिया।
नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों की तारीफ करते हुए आगे भी इस तरह के कार्यक्रम को करते रहने के लिए आग्रह किया।
