
रिपोर्ट अनुपम भट्टाचार्य
वाराणसी। कमच्छा स्थित बेसेंट थियोसाफिकल विद्यालय में नागरिक सुरक्षा के तत्वावधान में मार्क ड्रिल रियल रिहर्सल का आयोजन गुरुवार को किया गया। भेलुपुर प्रखंड के पोस्ट वार्डन संदीप कुमार एवं स्वयंसेवक सुधीर कुमार सिंह नेतृत्व में प्रखंड के डिवीजनल वार्डन वी वी सुंदर शास्त्री एवं डिप्टी डिवीजनल वार्डन अभिषेक जायसवाल ने मार्गदर्शन किया ।
वाराणसी “उपनियंत्रक जितेंद्र देव सिंह एडीसी विवेक राय का विशेष देखरेख मार्क डिल रहा
