वाराणसी। क्रिम्सन वर्ल्ड स्कूल (खुशीपुर रिंग रोड) के खेल मैदान पर मंगलवार को इंटर स्कूल फुटबॉल लीग 2025-26 के तहत दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में डालिम्स सनबीम चौबेपुर ने हरमन जेमिनर स्कूल को 6-0 से बड़ी जीत के साथ पराजित किया।

मैच की शुरुआत से ही चौबेपुर की टीम ने आक्रामक खेल दिखाया। दूसरे ही मिनट में अफान ने पहला गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई, जिसके बाद छठवें मिनट में उन्होंने एक और गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। अंशुमान ने 11वें मिनट में तीसरा गोल कर बढ़त 3-0 कर दी।

द्वितीय हाफ में भी चौबेपुर का दबदबा कायम रहा। 33वें मिनट में भूषण ने गोल कर स्कोर 4-0 किया, जबकि 35वें मिनट में शांतनु और 40वें मिनट में भूषण ने एक और गोल दागकर टीम की जीत 6-0 से सुनिश्चित कर दी। शानदार प्रदर्शन के लिए अफान को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दूसरे मैच में दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) और सनबीम सनसिटी के बीच मुकाबला 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ। डीपीएस के प्रणव ने पहले हाफ में गोल कर बढ़त दिलाई, जबकि 45वें मिनट में सनसिटी के पीयूष ने बराबरी का गोल दागा। मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार अफान और देवांश को क्रिम्सन वर्ल्ड स्कूल की उप-प्रधानाचार्या अर्चना राय ने प्रदान किए। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर एवं लक्ष्मण पुरस्कार से सम्मानित मुश्ताक अली,डा.(मेजर) अरविन्द कुमार सिंह, यूपीएससी के सचिव सत्येंद्र बहादुर सिंह, इंटर काशी फुटबॉल के दिनेश नेगी और विकास नेगी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *