
वाराणसी। भारतीय स्टेट बैंक महिला क्लब की ओर से हरियाली तीज उत्सव धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि महाप्रबंधक मिनी साहू और अनामिका सिंह रहीं। समारोह में तीज क्वीन चेस्टा चुनी गई। स्वेता और पुष्पा रनर अप रही। समारोह की अध्यक्षता क्लब की अध्यक्ष नीतू कुमार ने किया। कार्यक्रम में कजरी और गायन प्रतिमा व अंजू ने मनोहारी प्रस्तुतियों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। धन्यवाद ज्ञापन प्रियंका श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर अफरोज, अर्चना, विद्यावती,निशा, मंजू सिंह , प्रियंका की सक्रिय भागीदारी रही।
