
वाराणसी। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम हरहूआ की मेडिकल टीम ने टीका मणि जूनियर हाई स्कूल सकरकंद गली के पंजीकृत 45 बच्चो में 30 बच्चो का स्वास्थ चेकप किया गया। जहा विभिन्न विमारियो में 7 बच्चों को मंडलीय हॉस्पिटल कबीर चौरा रेफर किया गया। एक बच्चा सनी मां का नाम मीरा और पिता प्रभात क्लास 7 का बच्चा है बच्चे के माता पिता दोनो नहीं है उस बच्चे के रिश्तेदार बच्चे को पढ़ाते है सनी का तलुवा कटा है जिस का ऑपरेशन फ्री में कराया जायेगा। दूसरा स्कूल जनता राष्टीय विद्यालय चौक के पजीकृत 55 बच्चो में 40 बच्चो का हेल्थ परीक्षण किया गया। टीम में नोडल मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अब्दुल जावेद, डॉक्टर अरविंद कुमार, विनोद कुमार मौर्या और रंजना कुमारी थी।
