लखनऊ ।हिन्दी पत्रकारिता दिवस के मौके पर यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन (यूपीडब्लूजेयू) अध्यक्ष टीबी सिंह का बस्ती प्रेस क्लब ने सम्मान किया।
बस्ती प्रेस क्लब द्वारा हिन्दी पत्रकारिता दिवस के मौके पर “पत्रकारिता: अतीत और वर्तमान” विषयक गोष्ठी में बोलते हुए टीबी सिंह ने कहा कि मीडिया के सामने संकट की इस घड़ी में भी हिन्दी के पाठक और प्रसार संख्या में वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि आज हिन्दी देश के गैर हिन्दी भाषी प्रदेशों के साथ ही विदेशों में भी लोकप्रिय हो रही है। आयोजन के लिए बस्ती प्रेस क्लब की सराहना करते हुए टीबी सिंह ने कहा कि बस्ती की धरती आचार्य रामचंद्र शुक्ल और सर्वेश्वर दयाल सक्सेना की है। उन्होंने पत्रकारों का आह्वान किया कि वे समाचारों और विचारों का समन्वय कर पत्रकारिता के मानदंडों पर खरा उतरेंगे। इस अवसर पर यूपीडब्लूजेयू के अध्यक्ष टीबी सिंह का बस्ती प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने सम्मान किया।
हिन्दी पत्रकारिता दिवस के मौके पर जनसत्ता में लबे समय तक अपनी कलम की धार को तेज कर जन समस्याओं को उजागर करने वाले वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी नारायण पांडेय मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर हिन्दी पत्रकारिता के पुरोधाओं को याद करते हुए पत्रकारों के सामने उनके जैसा ही उदाहरण प्रस्तुत करने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम में प्रेस क्लब बस्ती के अध्यक्ष विनोद उपाध्याय, पीटीआई के मजहर आजाद सहित तमाम पत्रकारों ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर यूपीडब्लूजेयू के प्रदेश सचिव राजेश मिश्रा व प्रचार एवं प्रकाशन सचिव वीरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।