
वाराणसी। भोजूबीर पंचक्रोशी रोड स्थित मां दक्षिणेश्वरी काली मंदिर का हरियाली और जल विहार श्रृंगार 20 अगस्त रविवार को होगा। मंदिर के महन्त गोपाल गिरी और राजेश गिरी ने बताया कि दर्शनार्थियों के लिए मां की झांकी का दर्शन सुबह पांच बजे से रात्रि तक अनवरत रहेगा। इस अवसर पर सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रम 7 बजे से आरंभ होगा
