वाराणसी। भारत के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले युवाओं की सबसे बड़ी समस्या यदि कोई है तो वो है रोजगारपरक कोर्स की अनुपलब्धता। ऐसे में साईं इंस्टिट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट, बसनी द्वारा मैनेजमेंट सर्टिफिकेट कोर्स के लिए एडटेक कम्पनी यंग स्किल इंडिया, (वाई.एस.आई.डी. साल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड) के सहयोग से प्रबंधन के क्षेत्र में रोजगारपरक शार्ट टर्म कोर्स प्रारंभ करने जा रहा है। उल्लेखनीय है कि यह सभी कोर्स एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त हैं जिसको करने के पश्चात ग्रामीण युवाओं को आसानी से रोजगार मिल सकेगा। इस संबंध में साईं इंस्टिट्यूट और यंग स्किल इण्डिया के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं जिसमे आज यंग स्किल इंडिया के सीईओ नीरज श्रीवास्तव एवं साईं इंस्टिट्यूट के निदेशक अजय सिंह के बीच एम्ओयु पर हस्ताक्षर हुआ। उक्त अवसर पर डिजिटल ग्रोथ वर्ल्ड के को-फाउंडर विकास गौरव एवं आर्यावर्त फाउंडेशन के अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ल भी उपस्तिथ रहे। साईं इंस्टिट्यूट के निदेशक अजय सिंह ने बताया कि यह कोर्स युवाओं को मैनेजमेंट के क्षेत्र में नए और उच्च स्तर का शानदार अवसर प्रदान कर सकता है। सभी सर्टिफिकेट कोर्स 90 प्रतिशत प्रैक्टिकल, केस स्टडी पर आधारित, उच्च गुणवत्ता युक्त किफायती उन्नत तकनीक से युक्त आनलाइन व आफलाइन दोनों माध्यम से संचालित किए जाएंगे ताकि जॉब करने वाले और बिजनेसमैन लोग भी इसका लाभ उठा सकें। विषय विशेषज्ञों द्वारा सेल्स एण्ड मार्केटिंग, ह्युमन रिसोर्स (एच.आर.), एकाउंट्स एवं फाइनेंस, टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी, डिजिटल मार्केटिंग, आफिस मैनेजमेंट जैसे कई कोर्स रखे गए हैं ताकि कोर्स पूर्ण करने के पश्चात रोजगार मिलने में कोई दिक्कत न हो।

 

• खासियत – साईं इंस्टिट्यूट ने एडटेक कम्पनी यंग स्किल इंडिया के साथ एम्ओयू साइन किया।

 

• सभी कोर्सेज एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *