वाराणसी। दी इंस्टीटूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की वाराणसी शाखा द्धारा शनिवार को मलदहिया स्थित होटल में टैक्स ऑडिट और इनकम टैक्स पर एक सेमिनार का आयोजन हुआ। विशिष्टि अतिथि सीए. अभय कुमार छाजेड़, (सेंट्रेल कौंसिल मेंबर्स) आई.सी.ए.आई. रहे।

सेमिनार में मुख्य वक्ता सीए. राकेश कुमार गुप्ता, नई दिल्ली, एवं सीए. पंकज शाह इंदौर थे। अध्य्क्षता सीए. मनोज निगम, एवं सीए. रवि कुमार सिंह. और संचालन सीए. दिव्या गुलाटी एवं सीए.रवजोत सिंह ने किया। अभय कुमार छाजेड़ ने बताया की टैक्स ऑडिट को समझना महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह टैक्स अधिकारियों के सामने सही खाते पेश करने में मदद करता है। उन्होंने ऑडिट में हो रही विभिन्न गैर अनुपालन की भी चर्चा की। दुसरे वक्ता सीए. राकेश कुमार गुप्ता ने बताया की फेसलेस कार्यवाही में किस तरह सशक्त प्रतिनिधित्व करना चाहिए एवं फेसलेस कार्यवाही में आने वाली चुनौतियों और किस तरह से एक सशक्त प्रस्तुति की तैयारी करनी चाहिए, इसके मुख्य बिंदुो पर अपनी बात रखी। सीए. पंकज शाह ने बताया की टैक्स ऑडिट जिसे की आयकर अधिनियम द्वारा अनिवार्य बनाया गया है, यदि निर्धारिती की वित्तीय वर्ष की सकल प्राप्तियां एक तय सीमा से अधिक हो। उन्होंने कंपनी और गैर कम्पनी पर आधारित टैक्स ऑडिट रिपोर्ट को बिंदुवार तरीके से सबके सामने रखा और उसपर चर्चा की। शुभारम्भ शाखा अध्यक्ष सी.ए. अनिल कुमार अग्रवाल के स्वागत, धन्यवाद ज्ञापन शाखा सचिव सी.ए. नीरज कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर पूर्व शाखा अध्यक्ष सोमदत्त रघु, शाखा उपाध्यक्ष सीए. सौरभ कुमार शर्मा, सचिव सीए नीरज कुमार सिंह, सिकासा अध्यक्ष सीए. विकास द्विवेदी, कोषाध्यक्ष सीए.वैभव मेहरोत्रा, पूर्व अध्यक्ष सीए सोम दत्त रघु, सीए शिशिर उपाध्याय, सीए सुदेशना बसु, सीए मनोज अग्रवाल, सीए सतीश जैन, सीए रविन्द्र मोदी, सीए विष्णु अग्रवाल, सीए रश्मि केसरवानी, सीए प्रियंका केशरी, सीए विपिन मेहरोत्रा, सीए पी के अग्रवाल व अन्य सीए लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *