रिपोर्ट संदीप सेठ

 

वाराणसी।सारनाथ स्थित रशुलगढ़ स्वयं प्रकट श्री शंभो माता का वार्षिक हरियाली श्रृंगार शनिवार को आयोजित किया गया। माता के हरियाली श्रृंगार का शुभारंभ व संयोजक नामवर राय के सानिध्य में हुआ माता के दरबार को अनेकों प्रकार के सुगंधित पुष्प से सजाया गया था। तथा अनेकों प्रकार के मिष्ठान से माता का भोग लगाया गया माता को पंचाभिषेक के बाद नूतन वस्त्र एवं मुखौटा लगाकर माता रानी का दरबार भक्तों के लिए खोल दिया गया। तत्पश्चात माता रानी का महा आरती डाo उमेश दत्त पाठक,पार्षद राजेंद्र कुशवाहा, ने किया।उपस्थित रहे तत्पश्चात भक्तों ने माता के झांकी के साथ बड़ी शीतला आदलपुरा पदयात्रा के लिए भक्तगण शामिल हुए। बच्चे लालसेठ, प्रकाश सेठ, रामबाबू सेठ, रवि शंकर,पप्पू सिंह, अतुल अग्रहरि, संजय सेठ,रवि केसरी, अनुज मौर्य, रवि सिंह, विमलेश पटेल, रवि सिंह कुशवंशी, आदि लोग सम्मिलित होकर यात्रा की व्यवस्था में सहयोग किए।माता रानी से सुख शांति समृद्धि का आशीर्वाद मांगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *