
वाराणसी। रोल बॉल खेल में बनारस की बेटी वर्षा ने अपना परचम लहराया। 17 से 19 अगस्त तक मध्य प्रदेश इंदौर में आयोजित, मध्यप्रदेश रोल बॉल लीग में वर्षा ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। देश में अपने प्रदेश व जिले का नाम रोशन किया। वाराणसी रोल बॉल संघ की सचिव सुनीता गुप्ता ने शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
वाराणसी रोल बॉल संघ की पदाधिकारी रीना सिंह, आर के पाण्डेय, विजया पाण्डेय, बृजेश सिंह, एम भावना, रत्ना सिंह, आर बी मौर्या आदि ने वर्षा को शुभ कामना दी और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
सुनीता गुप्ता का कहना है कि जिस प्रकार वर्षा ने अपना और जिले का नाम रोशन किया है, उसी प्रकार काशी के सभी खिलाड़ी अपने जिले का नाम व अभिभावकों का नाम रोल बॉल खेल में करते रहे और अपना परचम लहराते रहे।
