
वाराणसी।सावन के पावन मास में रिमझिम फुहारों के बीच सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट वाराणसी, उत्तर प्रदेश ने सुदामा फाउंडेशन के सभागार में “कजरी काव्य महोत्सव” का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में वाराणसी और मिर्जापुर से आए गीतकार रचनाकार एवं साहित्य प्रेमियों से सभागार सावनी बहार से झूमता रहा।
संस्था के संस्थापक डॉ.उमानाथ की अध्यक्षता एवं इंजीनियर राम नरेश “नरेश” तथा डॉ. पंच देव के विशिष्ट आतिथ्य में वाराणसी के सुप्रसिद्ध गायक दीपक यादव ने कजरी गायन की शुभारंभ की।
मिर्जापुर से आए गीत भजन और लोकगीत के लिए अपनी पहचान बनाने वाले शक्ति ने दिलो जान से कजरी गाकर पुरानी कजरी विधा और शायर बफ्फत को याद करा दिया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव गौतम ने सभी कलाकारों को,पत्रकारों को और समाज सेवियों को अंग वस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।
राजेश मिश्रा, डी डी सिंह,आशीष मोदनवाल एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों सहित संस्था के सदस्यों की गरिमामई उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे संस्था के राष्ट्रीय सलाहकार इंजीनियर राम नरेश “नरेश” ने सभी का स्वागत करते हुए लोक संस्कृति को पुनर्जीवित करने का अनुरोध किया।
गायक दीपक यादव के धन्यवाद ज्ञापन से कजरी काव्य महोत्सव का समापन हुआ।
