
इण्डस्ट्रीज के विकास में डिजिटल मार्केटिंग की भूमिका
वाराणसी। डिजिटल युग में व्यवसायों को उनके लक्ष्यों तक पहुंचाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग का अत्यधिक महत्व है। साईं इंस्टिट्यूट ऑफ़ रूरल डेवलपमेंट एवं डिजिटल ग्रोथ वर्ल्ड के संयुक्त तत्वाधान में काशी धरोहर परियोजना अंतर्गत उद्यमियों को जागरूक करने के उद्देश्य से “इण्डस्ट्रीज के विकास में डिजिटल मार्केटिंग की भूमिका” विषयक सेमिनार में मुख्य अतिथि वाराणसी मंडल के संयुक्त आयुक्त उमेश सिंह ने कहा। उन्होंने कहा कि डिजिटल मार्केटिंग के उपयोग से उद्योगों को अपने उत्पादों और सेवाओं को लाखों लोगों तक पहुंचाने का अवसर मिलता है, जिससे वे न केवल बढ़ते हैं, बल्कि उद्यमिता की दिशा में भी प्रगति करते हैं। विशिष्ठ अतिथि अग्रसेन पीजी कालेज के प्रो. आकाश ने कहा कि सेमिनार ने साबित किया कि डिजिटल मार्केटिंग उद्योग के विकास में नए माध्यमों की प्राथमिकता बढ़ाता है और व्यवसायिक प्रगति के पथ में नए द्वार खोलता है। अध्यक्षता इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव राजेश भाटिया ने किया। डिजिटल ग्रोथ वर्ल्ड के को-फाउंडर सागर बरनवाल और विकास गौरव ने विस्तार से बताते हुए कहा कि डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से वे अपने शिल्प उत्पादों को आधुनिकता के साथ प्रस्तुत करके बड़े विपणन अवसरों को खोज सकते हैं। संचालन साईं इंस्टीट्यूट निदेशक अजय सिंह ने कहा कि डिजिटल ग्रोथ वर्ल्ड के साथ मिलकर के आगामी महीने भी कई शहरों में किया जाएगा। इस अवसर पर मानद जीव जंतु कल्याण अधिकारी, पशुपालन मत्स्य व डेयरी मंत्रालय, भारत सरकार, हिमांशु राज पाण्डेय, आईपीआर एक्सपर्ट संजय रस्तोगी, आदि लोंगो ने संबोधित किया। इस अवसर पर मतीन खान, अनुपमा दुबे, नुपुर पाण्डेय, प्रेरणा, बलराम दास, रंधीर सिंह,दानिश इक़बाल आदि थे।
