प्रदेश अध्यक्ष माटी कला बोर्ड ने कुम्हारी कला इकाई का किया निरीक्षण

 

वाराणसी। अध्यक्ष उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड ओमप्रकाश गोला प्रजापति ने जनपद के ग्राम भट्टी पोस्ट लोहता में स्थापित कुम्हारी कला इकाई का निरीक्षण किया। इकाई के प्रोपराइटर रामराज प्रजापति द्वारा क्रियात्मक प्रदर्शन किया गया, जिसमे उनके द्वारा मिट्टी के गमला, गिलास, तस्तरी, बर्तन एवं सजावट के सामान इत्यादि बनाया गया।

अध्यक्ष रामराज प्रजापति द्वारा बिक्री की जानकारी ली गई। जिसमें उनके द्वारा अवगत कराया गया की प्रतिदिन लगभग 800 रुपए की बचत हो जाती है। व्यापार बढ़ाने हेतु जिले एवं प्रदेश के बाहर भी मांग के अनुसार मिट्टी के बने बर्तन, कुल्हड़, दिया इत्यादि भेजने एवं बिक्री के लिए निर्देशित किया। जिससे माटीकला कारीगरों की प्रतिदिन आय में बढ़ोतरी हो एवं व्यापार बढ़े।

इस मौके पर यू० पी० सिंह जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, नागेन्द्र प्रसाद सिंह, अमन जायसवाल एवं स्थानीय कुम्हारी कला से जुड़े परंपरागत कारीगर उपस्थित रहे।

अध्यक्ष उ०प्र० माटीकला बोर्ड लखनऊ ने सर्किट हाउस में प्रजापति समाज के माटीकला उद्योग से जुड़े परंपरागत कारीगरों एवं जिला ग्रामोद्योग अधिकारी तथा अन्य के साथ माटीकला रोजगार को बढ़ावा देने एवं मिट्टी के पट्टा आवंटन हेतु समीक्षा कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में इस मौके पर यू०पी० सिंह जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एवं रामाश्रय प्रजापति सदस्य लघु उद्योग प्रकोष्ठ तथा जिला ग्रामोद्योग कार्यालय के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *