
वाराणसी। दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की वाराणसी शाखा की ओर से एमएस एक्सेल का व्यावहारिक उपयोग विषयक सेमिनार शाखा परिसर आईसीएआई भवन (प्रेमचंद्र नगर कॉलोनी) पांडेयपुर में हुआ। मुख्य वक्ता सीए. राहुल गभावाला और सीए. सुकांत रॉय थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीए. विष्णु कुमार अग्रवाल ने किया। अतिथियों का स्वागत शाखा अध्यक्ष सी.ए. अनिल कुमार अग्रवाल ने किया।
सेमिनार में वक्ताओं ने कहा कि बहुत से लोग एमएस एक्सेल का इस्तेमाल अच्छी तरह करना नहीं जानते है। माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक्सेल एक स्प्रेडशीट प्रोग्रामिंग एप्लीकेशन है, जो हर ऑफिस का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा है। इसके जरिये हमलोग पढ़ाई और ऑफिस रिलेटेड आसान और पेचीदा कामों को कम समय में और आसानी से अंजाम दे सकते हे। इस एप्लीकेशन को हम अपने सीए प्रोफेशन में एक ऑडिट टूल की तरह उपयोग करते है जिससे हमारे बहुत सारे पेचीदा काम तेजी से और आसानी से हो जाते है।
इस अवसर पर 52 नए सीए. सदस्यों को सम्मानित कर प्रोफेशन में उनका स्वागत किया गया। धन्यवाद ज्ञापन शाखा सचिव सीए. नीरज कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर पूर्व शाखा अध्यक्ष सीए सोम दत्त रघु, शाखा उपाध्यक्ष सीए सौरभ शर्मा, सीए पंकज अधतिया, सीए आलोक शिवाजी, सीए डी के सिंह, सीए विनय जैन, सीए विष्णु प्रसाद, सीए जय वर्मा आदि थे।
