
वाराणसी। भाविप नीलकण्ठ शाखा द्वारा राष्ट्रीय प्रकल्प “राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता एवं गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मलदहिया आयोजित किया गया। प्रवीण श्रीवास्तव व (उपाध्यक्ष संस्कार) कमल कुमार सिंह ने नेतृत्व व
संयोजक रवि प्रकाश बरनवाल थे।
प्रतियोगिता के निर्णायक अनिल मिश्रा व शुभ्रा मिश्रा ने गंगा, जमुना व सरस्वती टीम के नाम से राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत गीतों को दो चरणों में क्रमशः हिन्दी व संस्कृत के रुप में चेतना के स्वर नामक पुस्तक से टीम सरस्वती (आर्य महिला नागरमल मुरारका माडल स्कूल) को प्रथम, गंगा टीम (राजकीय बालिका इंटर कॉलेज) को द्वितीय और (एस.एम. इण्टर कालेज) टीम जमुना को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। स्वागत प्रधानाचार्य निशा यादव ने किया।
निष्ठापूर्वक सेवा करने वाली पूर्व शिक्षिकाओं का छात्राओं ने अभिनन्दन व वंदन कर गुरु-शिष्य परम्परा की बखूबी प्रस्तुति की। अवसर पर प्रवीण कुमार पटेल, राजेश सोनी,नन्दिनी सिंह, राकेश मौर्य, प्रवीण श्रीवास्तव, कमल कुमार सिंह, सुनील अग्रहरी, रवि प्रकाश बरनवाल आदि थे।
