
वाराणसी। राष्ट्रीय खेल दिवस पर डीएवी पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की चार इकाईयों द्वारा एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। महर्षि दयानंद इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में स्वयंसेवको को फिट इण्डिया मुहिम की शपथ दिलाई गई। साथ ही मेजर ध्यानचंद को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। मुख्य अतिथि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर प्रवेश भारद्वाज ने स्वंयसेवकों एवं कार्यक्रम अधिकारियों को फिट इण्डिया की शपथ दिलवाई। इस मौके पर स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए प्रो. प्रवेश भारद्वाज ने कहा कि खेल स्वयं को स्वस्थ रखने का सबसे उत्तम माध्यम है। खेलते समय खिलाड़ी हार जीत से परे सिर्फ खेल भावना से खेल को ले। उन्होंने कहा कि हारने वाला यह ना सोचे कि वह कमजोर है बल्कि उसके प्रयास में कोई कमी रह गयी है और जीतने वाला जीतने के घमण्ड के बजाए और मेहनत का संकल्प ले ताकि अपने जीत की लय को बरकरार रख सके। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कल्पना सिंह एवं डॉ. सिद्धार्थ सिंह ने भी संबोधित किया। संचालन डॉ. प्रतिभा मिश्रा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राकेश कुमार मीणा ने दिया।
