
वाराणसी। हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द्र की जयन्ती पर यूपी कालेज खेल मैदान पर भारतीय खेल प्राधिकरण नई दिल्ली व खेलो दण्डिया की ओर से हाकी, फुटबाल बास्केटबाल व एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। मुख्य अतिथि उदय प्रताप इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ.रमेश प्रताप सिंह ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर शुभारंभ किया। डॉ. सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस मैदान से ओलंपियन विवेक सिंह, राहुल सिंह, लक्ष्णयादव, ललित उपाध्याय तथा बास्केटबॉल में अर्जुन पुरस्कार प्रशांति सिंह,दिव्या सिंह व विशेष भृगुवंशी देश का नाम रोशन कर रहे हैं। इस अवसर पूर्व कोच नन्हे सिंह, श्री रामकुमार सिंह, कार्ति आदि थे।
