वाराणसी पूज्यपाद अनंत श्रीविभूषित पश्चिमाम्नाय द्वारकाशारदा पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज का पावन अवतरण दिवस कल भाद्रपद द्वितीया तिथि तदानुसार 1 सितम्बर को काशी के शंकराचार्य घाट स्थितश्रीविद्यामठ में धूमधाम से मनाया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती “1008” जी महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने बताया कि पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य जी महाराज के आदेशानुसार कल श्रीविद्यामठ में सुबह 8 बजे से पूज्यपाद द्वारकाशारदा पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज के चरण पादुका, वैदिक आचार्यों द्वारा शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज के दीर्घायु होने की मंगलकामना को लेकर रुद्राभिषेक किया जायेगा तथा उपस्थित भक्तों में प्रसाद वितरण किया जायेगा।