दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन
वाराणसी। नागरिक सुरक्षा कलेक्ट्रेट प्रखंड की ओर से कस्तूरबा बालिका इंटर कालेज अर्दली बाजार में शुक्रवार को प्रारंभिक अग्नि सुरक्षा विषयक दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन हुआ। सहायक उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा विवेक कुमार और डिवीजनल वार्डेन संजय कुमार राय ने छात्राओं को आग से बचाव का सैद्धांतिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। गैस सिलेंडर में आग से बचाव और आग को काबू करने उपाय बताए। प्राथमिक उपचार से सम्बंधित आवश्यक जानकारी दी। इस अवसर पर डिप्टी डिवीजनल वार्डेन अरविन्द कुमार विश्वकर्मा, प्रधानाचार्या पूनम सिंह, प्रेमलता समेत अन्य शिक्षिकाएं शामिल थीं।