रिपोर्ट प्रवीण व्दिवेदी

वाराणसी। हमेशा अपने से जुड़े लोगों का सम्मान करने वाले, विधायक एवम मंत्री पद का वेतन न लेने वाले सर्वसुलभ, सहज , विकासपुरुष ,शहर उत्तरी विधानसभा को विकास के पथ पे अग्रसर करने वाले ,युवाओं के आदर्श मृदुलभाषी सरल और विनम्र संबंधों की तह तक जाकर रिश्ता निभाने वाले गार्जियन स्वरूप ,388 शहर उत्तरी विधान सभा के लोकप्रिय विधायक उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्टाम्प एवम पंजीयन न्यायालय शुल्क आदरणीय श्री रवींद्र जायसवाल जी का जन्मदिवस अकथा चौराहा स्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता सज्जन जायसवाल के आवास पर अकथा विकास समिति एवम टीम अकथा द्वारा केक काटकर मनाया गया, बाबा विश्वनाथ ,माता अन्नपूर्णा माननीय मंत्री जी को स्नेह, शक्ति एवं सामर्थ्य प्रदान करें, आप दीर्घायु हो यही प्रार्थना है!

उक्त अवसर पर अकथा विकास समिति के सज्जन जायसवाल, अंजनी मिश्रा, राम सिंह, अजय सिंह कारगिल,संजीव सिंह, सौरभ सिंह आनन्द,एवम प्रवीण द्विवेदी लठियाही प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *