वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने सोमवार को उत्तरी विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत विधायक निधि/पूर्वांचल विकास निधि योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष (2022-23) से स्वीकृत सड़क निर्माण कार्य वार्ड शिवपुर इंद्रपुर खोरी में एस एच 17/39 पी 7 कृपाशंकर श्रीवास्तव से होते हुए हनुमान मंदिर तक सड़क निर्माण कार्य, वार्ड तरना में विवेकपूरम कालोनी में स्व0 विवेक सिंह के मकान से कमलेश सिंह के मकान तक कच्चे रास्ते का निर्माण कार्य, वार्ड नारायणपुर में कुशपाल हरिजन बस्ती में इंटरलाकिंग का निर्माण कार्य व वार्ड नारायणपुर में लक्ष्मणपुर हरिजन बस्ती शशिकांत व अशोक कुमार की गली में सड़क निर्माण कार्य के सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने मौके पर मौजूद विभागीय अभियंताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि शिलान्यास किए गए कार्य को तत्काल शुरू कराएं और गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराएं। इसमें किसी भी स्थल पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

मौके पर अरविंद सिंह, राकेश सिंह अलगू, कमलेश झा, पार्षद संदीप रघुवंशी, बलीराम, कन्नौजिया संगठन पदाधिकारीगण, कालोनीवासी, तथा देवतुल्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *