भगवानपुर में नवीन सीवर निर्माण हेतु दिया गया स्मरण पत्र
रिपोर्ट कैलाश सिंह विकास
वाराणसी। भेलुपुर गुरुधाम स्थित प्रधानमंत्री संसदीय जनसम्पर्क कार्यालय में आज कैण्ट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने विभिन्न प्रकार के शिकायत कर्ता के शिकायत पत्र को ध्यान से सुन कर सम्बंधित समस्या अधिकारी से वार्ता कर समस्या निदान का पूरा प्रयास किया।
मुझे भी आज भगवानपुर के निवासियों के साथ जाने का अवसर मिला। जो नवीन सीवर निर्माण के सन्दर्भ में रहा। विधायक सौरभ श्रीवास्तव को स्मरण पत्र दे कर जल्द से जल्द सीवर निर्माण करने को कहा गया। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने प्रस्ताव भेजने की बात कही।
नवीन सीवर निर्माण स्थान भगवानपुर रमेश चक्की के सामने, शंकर जी का मंदिर, डा दीनानाथ सिंह के मकान के मध्य गली का है। लम्बाई लगभग पांच सौ मीटर है। लगभग पचीस मकान है।
मंगलवार को भगवानपुर पार्षद अमित सिंह को भी पत्र दिया गया था।
विधायक सौरभ श्रीवास्तव का कार्य करने की शैली व्यक्तिगत रूप श्रेष्ठ रहा। शिकायत कर्ता भी संतुष्ट रहें।