वाराणसी। केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान सारनाथ वाराणसी में काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के तहत गायन, वादन एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में संस्थान के लगभग 100 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि वाराणसी के उप जिलाधिकारी श्री जवाहर लाल श्रीवास्तव जी थे । संस्थान के उप कुलसचिव डॉ हिमांशु पांडेय ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का उद्देश्य युवाओं को अवसर प्रदान और काशी की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं का संरक्षण एवं प्रसार करना है । काशी के महान संगीतकारों ने अपनी कला से पूरी दुनिया में भारतीय संस्कृति का परचम लहराया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के शब्द विद्या संकाय के अध्यक्ष प्रो धर्मदत्त चतुर्वेदी जी ने अपने विचार व्यक्त किया। छात्र छात्राओं को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि प्रतिभागियों ने हिमालयी संस्कृति एवं लोक कला की सुंदर प्रस्तुति की है। कार्यक्रम का संचालन डॉ अनुराग त्रिपाठी एवं स्वागत डॉ शुचिता शर्मा, डॉ प्रशांत कुमार मौर्या ने धन्यवाद ज्ञापित किया। सारनाथ वार्ड के पार्षद श्री अभय पांडेय जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।बनारस घराना के शास्त्रीय गायन और नृत्य के विशेषज्ञ श्री आशीष मिश्रा एवं पवन मिश्रा जी निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में तथा छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ नवांग तेंफेल, डॉ रवि रंजन द्विवेदी, डॉ उमा शंकर शर्मा, डॉ सौरभ दुबे एवं डॉ पप्पू कुमार इत्यादि उपस्थित थे।