वाराणसी। सामने घाट स्थित गोल्डेन इण्डिया पब्लिक स्कूल के बच्चों ने काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव 2023 में गायन बाद नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। गोल्डेन इण्डिया पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डा विनोद चतुर्वेदी, उपप्रबंधक राजनारायण तिवारी, प्रिंसिपल ममता शर्मा ने बधाई दी है।