वाराणसी। अर्दली बाजार में गुरुवार चेहल्लुम का जुलूस अंजुमन इमामिया के संयोजन में निकला। जुलूस में नगर की प्रमुख अंजुमनो ने नौहा और मातम किया।
मौलाना तौसीफ अली, मौलाना गुलजार मौलाई, मौलाना बाकर बलियाबी ने तकरीर,निजामत और अमारी तारूफ पेश किया। जुलूस मास्टर जहीर हुसैन के इमामबाड़े से उठकर अपने पुराने कदीमी रास्ते से होकर जहीर हुसैन के इमामबाडा पर पहुंच कर ठंडा हुआ। जुलूस में विशेष तौर पर गाजीपुर से आई सुन्नी जमात की अंजुमन ने नोहा पढ़ा। जुलूस के संयोजन में जफर अब्बास, इरशाद हुसैन सद्दू,दिलकश रिजवी,मिसम, विक्की,जिशान, हैप्पी,मोनू,तज्जू आदि ने सहयोग किया।