वाराणसी । संपूर्ण विश्व में भारतीय सनातन संस्कृति के प्रचार प्रसार में संलग्न विश्वप्रसिद्ध आध्यात्मिक संत जगतगुरु साई माँ श्री लक्ष्मी देवी मिश्रा के वाराणसी स्थित शक्ति धाम आश्रम में गुरुवार को भव्य श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम वैदिक विद्वानों के आचार्ययत्व में भगवान श्री कृष्ण को पंचामृत से स्नान कराया गया तत्पश्चात भगवान को वस्त्र एवं फूलों से श्रृंगार किया गया ,इसके बाद उपस्थित श्रद्धालुओं ने मिलकर भगवान की आरती की एवं भजनों की प्रस्तुति की। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शक्ति धाम आश्रम के स्वामी परमेश्वरानंद जी महाराज एवं आश्रम के महंत महामंडलेश्वर स्वामी अनंतदास जी महाराज ,डेविड ओग्रेडी, प्रबंधक मनीष गुप्ता सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।