वाराणसी। कम्पोजिट विद्यालय अर्दली बाजार के बच्चो ने सनबीम वरुणा में आयोजित काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव में बड़े उत्साह से प्रतिभाग किया। बच्चों ने कजरी गीत ‘आया सावन बड़ा मनभावन ‘पर समूह नृत्य तथा शिव तांडव व कजरी गीत ‘कैसे खेले जइबू सावन में’ पर मनमोहक एकल नृत्य प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। निर्णायक मण्डल ने बच्चों के अप्रत्याशित प्रदर्शन की प्रशंसा की। बच्चों को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक बाबू लाल यादव, आभा सिंह, रजनी सिंह, अलका सिंह, जितेन्द्र तिवारी, जितेन्द्र पाण्डेय, धीरेन्द्र सिंह आदि थे।