
वाराणसी। माननीय राष्ट्रपति द्वारा जल संचयन भागीदारी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वाराणसी को राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार वाराणसी के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने ग्रहण किया। इस अवसर पर नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि राष्ट्रीय जल पुरस्कार के तहत उत्तर प्रदेश के तीन जिलों—मिर्जापुर, वाराणसी और जालौन—ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त कर प्रदेश का मान बढ़ाया है। जल संरक्षण के क्षेत्र में वाराणसी की इस उपलब्धि को विकास और जनभागीदारी का उत्कृष्ट उदाहरण माना जा रहा है।
