
वाराणसी ।गुरुवार को डोमरी ( पड़ाव ), रामनगर, वाराणसी स्थित आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में सत्र 2025–26 की नव प्रवेशी छात्राओं का स्वागत समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम महाविद्यालय की निदेशक प्रो. कल्पलता पाण्डेय, पूर्व कुलपति– जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया तथा डॉ.अरुण कुमार दुबे द्वारा मां सरस्वती तथा आचार्य पंडित सीताराम चतुर्वेदी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
महाविद्यालय की तृतीय तथा पंचम सेमेस्टर की छात्राओं द्वारा इस अवसर पर नव प्रवेशी छात्राओं हेतु विभिन्न प्रकार के खेलों, नृत्य तथा गीत–संगीत का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं में से मिस फ्रेशर का चुनाव किया गया। जिसमें बी.एससी से तनुजा प्रताप सिंह, बी.बी.ए से इफरा मरियम, बी.ए से दिव्यांशी सिंह तथा बी.कॉम से रिया पाण्डेय को मिस फ्रेशर चुना गया।
मिस दीवा बी.ए की श्रद्धा सिंह को चुना गया।
महाविद्यालय की निदेशक महोदया ने नव प्रवेशी छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ उनसे महाविद्यालय का नाम रोशन करने को कहा।
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की छात्रा साक्षी सिंह ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से डॉ. प्रतिमा राय, डॉ.सूर्य प्रकाश वर्मा, डॉ. लक्ष्मी, दीपक गुप्ता, सीमा मिश्रा, सुश्री वैशाली पाण्डेय, डॉ. सुप्रिया दुबे, सुश्री नेहा सिंह, सुश्री अंजली विश्वकर्मा, मुकेश गुप्ता, सोफिया खानम, हरेंद्र पाण्डेय, दीपक मिश्रा, श्रद्धा पाण्डेय, चंचल ओझा, शाहिना परवीन आदि शिक्षक–शिक्षिकाएं तथा छात्राएं उपस्थित रहें।
