
रिपोर्ट अनुपम भट्टाचार्य
वाराणसी।नागरिक सुरक्षा की स्थापना दिवस के अवसर पर साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत 2 दिसंबर 2025 भेलूपुर प्रखंड के द्वारा प्रखंड के डिवीजनल वार्डन श्री वी वी सुंदर शास्त्री एवं डिप्टी डिवीजनल वार्डन अभिषेक जायसवाल के नेतृत्व में सामने घाट अपना घर आश्रम में वहां पर निवास कर रहे युवा एव वृद्ध पुरुष एवं महिलाओं, विक्षिप्त विकलागो की सेवा हेतु वहां निवास कर रहे 400 पुरुष और 270 महिलाओं के सहायता एवं सहयोग के लिए भेलूपुर प्रखंड के द्वारा सुखे अनाज का दान किया गया।
विशेष अतिथि के रूप में नागरिक सुरक्षा के श्री विनोद गुप्ता जी( चीफ वार्डन), जितेंद्र देव सिंह जी( उप नियंत्रक) एवं इरफानलू होदा जी (ADC) की उपस्थिति में और भेलूपुर प्रखंड के वरिष्ठ स्वयंसेवकों में दिलीप पांडे जी (घटना नियंत्रक अधिकारी), (पोस्ट वार्डन एव डिप्टी पोस्ट वार्डन)- संदीप कुमार की भूपेंद्र सिंह गिल जी, सुरैया बानो जी, संजय कुमार गुप्ता जी ,अरुण कुमार गुप्ता जी, प्रभु नारायण सिंह जी, संतोष मिश्रा जी एवं महिला स्वयंसेवकों में देवश्री दत्ता जी सुष्मिता भट्टाचार्य प्रखंड के सभी पोस्ट के स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही ।
