वाराणसी। विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग द्वारा दो दिवसीय सेवाकुंभ का आयोजन महमूरगंज स्थित निवेदिता शिक्षा सदन में हुआ। कार्यक्रम में गिरीवासी वनवासी सेवा प्रकल्प घोरावल (सोनभद्र), महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्थान नौगढ़ (चंदौली), योगछेम सेवा न्यास प्रयागराज एवं वेद विद्या मंदिर के बच्चों तथा आचार्यों व कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की। समाजसेवा से जुड़े 60 से अधिक दानवीरों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। अतिथियों का परिचय विहिप के उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड सेवा प्रमुख राधे श्याम द्विवेदी ने कराया। स्वागत भाषण अध्यक्ष अनिल नारायण किंजवाड़ेकर ने दिया। मुख्य अतिथि मधुकर राव दीक्षित ने सेवा कार्यों के विविध आयामों और समाजसेवियों के योगदान पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि आचार्य भारत भूषण महाराज ने सामाजिक समरसता के महत्व पर चर्चा की। विहिप के अखिल भारतीय सह सेवा प्रमुख आनंद हरबोला ने काशी प्रांत के विभिन्न प्रकल्पों से हो रहे सामाजिक बदलावों का उल्लेख किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक रमेश कुमार ने सेवा कार्यों में सहयोग देने वाले समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया। अध्यक्षता उद्योगपति दिनेश गर्ग ने की। इस अवसर पर पद्मश्री डॉ. कमलाकर त्रिपाठी व रवि प्रकाश पंड्या ने स्मारिका का विमोचन किया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *