
वाराणसी। अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर स्वावलंबन पैरेंट्स एसोसिएशन की संस्थापिका अध्यक्ष राधा सिंह एसोसिएशन के सभागार में दिव्यांग जन व अभिभावकों से कहा यह सभी विराजमान दिव्यांग जन को आप सभी का प्यार, दुलार, के साथ स्वावलंबन में विशेष योगदान है। इन सभी बच्चों को सम्मान देते हुए स्ववलम्बी बनाने आगे आए। हर स्तर पर सम्मान देने में पूरा सहयोग करें।समारोह का शुभारंभ सभी उपस्थित दिव्यांग जन को माल्यार्पण, टीका लगा कर अभिनंदन किया गया। तथा उन्हें चाकलेट, नमकीन,फल, व कम्बल दिया गया।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से महिला प्रमुख सक्षम काशी प्रांत राधा सिंह, एवं अभिभावक गण, कर्मचारी शामिल रहे।
