
वाराणसी। काशी के सुप्रसिद्ध सांगवेद विद्यालय में श्री शुक्ल यजुर्वेद की माध्यन्दिन शाखा का सम्पूर्ण कंठस्थ दंडक्रम पारायण करने वाले महाराष्ट्र के अहिल्या नगर निवासी 19 वर्षीय वेदमूर्ति श्री देवव्रत महेश रेखे घनपाठी एवं उनके पूज्य पिताजी वेदमूर्ति श्री महेश चंद्रकांत रेखे जी पारायण के मुख्य श्रोता श्री देवेन्द्र रामचन्द्र गढ़ीकर घनपाठी जी एवं पारायण के मुख्य संचालक वेदमूर्ति निलेश केदार घनपाठी जी ने बुधवार को केदार घाट स्थित श्री गौरीकेदारेश्वर महादेव मंदिर में भव्य अभिषेक कार्यक्रम में भाग लिया।
मंदिर के मुख्य अर्चक एवं कार्यक्रम संयोजक धुलिपाला नारायण शास्त्री ने बताया कि श्रीकुमारस्वामी मठ की ओर से संपूर्ण विश्व के वैदिक जगत में एक नया कीर्तिमान स्थापित करने वाले वेदमूर्ति चिरंजीव देवव्रत महेश रेखे जी का इस अवसर पर सम्मान किया गया।कुमार स्वामी मठ के मुख्य महंत सभापति तम्बिरान ,व्यवस्थापक स्वामीनाथन शेखर ने वेदमूर्ति श्री देवव्रत महेश रेखे को श्री गौरीकेदारेश्वर महादेव मंदिर का प्रसाद,रुद्राक्ष की माला एवं चित्र भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर काशी के सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार चक्रवर्ती विजय नावड ने वेदमूर्ति श्री देवव्रत महेश रेखे को अंगवस्त्रम एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजसेवी ममता द्विवेदी ,डॉक्टर रिचा पाठक ,मुकेश पांडे ,आनंद कुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार प्रभात श्रीवास्तव, कुश पांडे ,शेखर पांडे ,मनोज महाराज आदि उपस्थित थे।
