
वाराणसी। कबीर चौरा स्थित श्री शिवप्रसाद मंडलीय चिकित्सालय में पत्रकारों हेतु अलग से रजिस्ट्रेशन काउंटर खोला गया है।
वाराणसी प्रेस क्लब की पहल पर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा बृजेश कुमार ने काउंटर ने एक पर पत्रकारों के लिए काउंटर खोला गया।
काउंटर संख्या एक से पत्रकार संगठन, काशी पत्रकार संघ वाराणसी प्रेस क्लब या अपने संस्थान के परिचय पत्र दिखाने पर रजिस्ट्रेशन हो जायेगा।
गुरुवार को प्रेस क्लब के मंत्री विनय शंकर सिंह का उक्त अवसर पर रजिस्ट्रेशन बना कर इस रजिस्ट्रेशन काउंटर का उद्घाटन एसआईसी डा बृजेश कुमार ने किया।
उक्त अवसर पर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष देवकुमार केशरी, सौरभ अग्रवाल, अभिषेक कुमार, अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा अभिषेक राय, पूर्व एसआईसी डा मृदुला मलिक,डा मुकुंद जी श्रीवास्तव,डा जयेश मिश्रा मौजूद रहे।
