वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने रविवार को विधायक व पूर्वांचल विकास निधि से लगभग 1.50 करोड़ रुपए लागत से विधानसभा क्षेत्र उत्तरी में सड़क निर्माण एवं जल निकासी हेतु स्वीकृत 07 निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जनसामान्य को आवश्यक एवं बुनियादी सुविधाएं प्राथमिकता पर उपलब्ध कराई जा रही है। जिस भी विकास एवं निर्माण कार्य को शुरू कराया जा रहा है, वह बिना अटके और भटके निर्धारित समय सीमा में मूर्त रूप ले रही है। जिससे जन सामान्य को योजनाओं का त्वरित लाभ मिल रहा है। मौके पर मौजूद विभागीय एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि जिन कार्यों का शिलान्यास किया गया है, उन्हें तत्काल युद्धस्तर पर अभियान चलाकर गुड़वत्ता के साथ पूर्ण कराएं।

मंत्री रविंद्र जायसवाल ने वार्ड सारनाथ तड़िया चकबिही सारनाथ में तुलसी नगर कॉलोनी राणा प्रताप सिंह के घर के सामने से लेकर एस एल आर गुप्ता के मकान के सामने से होते हुए लेंन न0 4 के आखिरी छोर तक सड़क निर्माण ल0 400 मी0 सड़क निर्माण, वार्ड दानियालपुर रुप्पनपुर में म0 सा0 21/21-ई-1 के उत्तर तरफ प्रभुनाथ गुप्ता के मकान तक इंटर लाकिंग का कार्य, वार्ड सरईया में पुलिस चौकी के सामेन वाली गली मेन ए 39/91 कौशल कुमार सोनकर के मकान से लेकर ए 39/34 जीरा देवी के मकान तक सड़क व खुले नाले का इंटरलाकिंग, वार्ड सारनाथ में अकेलवा बाबा परिसर में इंटर लाकिंग का निर्माण कार्य ल0 230 मी0 पर इंटर लाकिंग, वार्ड सारनाथ में भरत नगर कालोनी मौजा हाल में रवीन्द्र पाण्डेय के म0 नं0 सा18/127 जे 3 से राज कुमार यादव के मकान तक सीवर का कार्य व वार्ड सरसौली भारत हास्पिटल वाली गली मेन म0 न0 एस 25/223 जे-आरजी0टी0 होते हुए एस 25/223 सी 7 व 25/221 एन 3 एम होते हुए एस 25/22 बी ए तक जल निकासी का कार्य का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर अरविंद सिंह, मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह, रतन मौर्य, कमलेश सोनकर, पार्षद कुसुम पटेल, अभय पांडेय, राजेंद्र मौर्या, जितेंद्र कुशवाहा, अरविंद जायसवाल व अन्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *